दबंगों का चरनोई भूमि पर कब्जासरपंच सहित ग्रामवासियों ने दिया तहसील के गेट पर धरना



शिवपुरी - शिवपुरी जिले की पोहरी जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अतवेई में कुछ ग्रामीणों द्वारा चरनोई भूमि पर अतिक्रमण कर खेती की जा रही है जिससे ग्राम वासियों के जानवरो को चरने के लिए जगह ही नही बची,जिसकी शिकायत ग्राम वासियों और सरपंच द्वारा लगातार एक वर्ष से की जा रही पर प्रशासन के सुस्त रवैए से परेशान ग्रामवासियों ने कल पोहरी तहसील का घेराव किया और कार्यवाही ना होने पर उग्र आंदोलन को चेतावनी दे डाली।

*क्या है पूरा मामला*

शिवपुरी जिले की पोहरी जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अतवेई में लगभग 1600 बीघा चरनोई भूमि है उक्त भूमि पर वर्षो से ग्राम वासियों के जानवर चरते थे जिस पर जिस पर ग्राम के ही कुछ लोगों ने कब्जाकर खेती कर ली जिससे ग्राम वासियों के जानवरो को चरने को जगह नहीं रही,ग्राम के दबंगों ने चरनोई भूमि के साथ साथ ग्राम में बने सरकारी स्कूल और सार्वजनिक तालाब पर भी कब्जा कर लिया,जिसकी शिकायत  ग्रामवासी और सरपंच लगातार एक वर्ष से करते चले आ रहे है पर कोई करवाही ना होने दशा में कल ग्रामवासियों और सरपंच ने पोहरी तहसील के गेट पर बैठकर धरना शुरू कर दिया किया तहसीलदार पोहरी की समझाइश के बाद धरना खत्म किया और जल्द कार्यवाही ना होने की दशा में बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी।

*इनका कहना है*

एस डी एम ने सात दिन में चरनोई भूमि और शासकीय भवनों पर से अतिक्रमण हटाने की बात कही है उन पर भरोसा करके हमने धरना खत्म कर दिया है सात दिन इंतजार करेंगे इसके बाद क्या होता है देखते है।

 *गुड्डी यादव*
*सरपंच ग्राम अतवेई*
दबंगों का चरनोई भूमि पर कब्जासरपंच सहित ग्रामवासियों ने दिया तहसील के गेट पर धरना दबंगों का चरनोई भूमि पर कब्जासरपंच सहित ग्रामवासियों ने दिया तहसील के गेट पर धरना Reviewed by Bhaiya quazi on 06:37 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.