जोराई में पीएचई विभाग ने सुजल शक्ति अभियान के अंतर्गत बैठक आयोजित कर रैली का आयोजन किया28 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन




शिवपुरी - लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शिवपुरी के कार्यपालन यंत्री एलपी सिंह के निर्देशन में उपयंत्री एल एन कोली  एवम विकासखंड समन्वयक वंदना गौर के द्वारा शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन एवं ग्रामवासियो में स्वामित्व एवं स्वाभिमान की भावना पैदा करने के साथ-साथ शुद्द पेयजल परीक्षण,स्वच्छ्ता, पानी के महत्व उसकी सुरक्षा संरक्षण एवं सफल क्रियान्वयन में ग्रामीण सहभागिता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से 28 सितम्बर से लेकर 02 अक्टूबर तक सुजल शक्ति अभियान को लेकर विभागीय मैदानी अमले को निर्देश दिए। इस अभियान में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के साथ-साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग व अन्य विभागो के समन्वय से ग्राम में जल के प्रति जागरूकता लाया जाएगा।
इस अभियान में 24*7 के लिए  नल जल योजना में चिन्हित ग्राम जोराई में निगरानी हेतु गठित किये गए दल के द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।
जहाँ  रविवार को ग्राम जोराई में उपयंत्री एल एन कोली  एवम वंदना गौर के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता पंचायत सरपंच ,सचिव एवम ग्रामवासियों के साथ रैली निकाली गई। 
जहां आगामी 2 अक्टूबर को नल जल योजना के संचालन में उत्कृष्ट सेवाएं देने बाले 2 कर्मचारियों को प्रसस्ति पत्र भी दिया जाएगा।
जोराई में पीएचई विभाग ने सुजल शक्ति अभियान के अंतर्गत बैठक आयोजित कर रैली का आयोजन किया28 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन जोराई में पीएचई विभाग ने सुजल शक्ति अभियान के अंतर्गत बैठक आयोजित कर रैली का आयोजन किया28 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक  विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन Reviewed by Bhaiya quazi on 21:06 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.