औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे प्रभारी मंत्री,पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजा


ऊर्जा मत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर बुधवार सुबह 5 बजे पोहरी औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे।जहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
 प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण करते हुए वहां मरीजों से चर्चा की और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। स्वास्थ्य केंद्र के एनआरसी वार्ड सहित अन्य वार्डों का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित बीएमओ डॉ दीक्षांत गुधेनिया को अस्पताल की व्यवस्थाओं में और सुधार के निर्देश दिए। जहा स्वास्थ्य केंद्र आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए। सभी चिकित्सक अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे और मरीजों के साथ सही व्यवहार रखें। यह निर्देश दिए साथ ही उन्होंने पीएनसी बार्ड में बाटर कूलर को दुरुस्त कराने व डाइट चार्ट के अनुसार डाइट प्रदाय करने के निर्देश दिये।उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई का भी जायजा लिया ओर कहा कि सफाई कर्मी प्रतिदिन अपनी ड्यूटी के समय सक्रियता से साफ सफाई पर ध्यान दें।
 
औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे प्रभारी मंत्री,पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजा औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे प्रभारी मंत्री,पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजा Reviewed by Bhaiya quazi on 11:59 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.