शिवपुरी में शौच के लिए गए युवक का हाथ जबड़े में दबाकर तालाब में खींच ले गया मगरमच्छ, गंभीर घायल ग्वालियर रेफर



शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत जाधव सागर तालाब के नाले पर शौच के लिए गए एक युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।युवक ने चीखते हुए मगरमच्छ से संघर्ष किया। लेकिन मगरमच्छ युवक का हाथ जबड़े में दबा कर तालाब में ले गया। मगरमच्छ ने युवक का एक हाथ कोहनी से चबा डाला वहीं पैर और पेट पर भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।तभी आसपास के लोग दौड़े और युवक को मगरमच्छ के चंगुल से खींचकर बाहर निकाला तब जाकर युवक की जान बच पाई लेकिन तब तक एक हाथ और पैर को मगरमच्छ ने चबा लिया था। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत के चलते उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बंटी पुत्र पप्पू बाथम (35) निवासी हरदौल मंदिर के पास पुरानी शिवपुरी अपने दोस्त छोटू उर्फ मलिंगा बाथम के साथ सोमवार की रात करीब 11:30 बजे शौच के लिए जाधव सागर तालाब पर गया था।तभी जैसे ही बंटी ने पानी में हाथ डाला पानी में घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने उस पर हमला बोल दिया।मगरमच्छ ने बंटी के हाथ को जबड़े में दबोच लिया और बंटी को खींचकर तालाब में ले गया। मौके पर मौजूद छोटू ने साहस का परिचय देते हुए किसी तरह मगरमच्छ के जबड़े से उसे छुड़ाया। तभी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस ने घायल को तत्काल अपने वाहन से ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर  रेफर कर दिया है‌ वहीं घटना के बाद लोग दहशत में है। यहां आपको बता दें कि जाधव सागर और उसके नजदीक से निकले नाले में बड़ी संख्या में मगरमच्छ है।जो आए दिन रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं।
शिवपुरी में शौच के लिए गए युवक का हाथ जबड़े में दबाकर तालाब में खींच ले गया मगरमच्छ, गंभीर घायल ग्वालियर रेफर शिवपुरी में शौच के लिए गए युवक का हाथ जबड़े में दबाकर तालाब में खींच ले गया मगरमच्छ, गंभीर घायल ग्वालियर रेफर Reviewed by Bhaiya quazi on 15:03 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.