सीहोर, सुनारी थाना क्षेत्र के चितारी सहित कल्याणपुर, दबरासानी, मछावली, रोनिजा, सिलरा, अंदोरा समेत एक दर्जन से अधिक स्थानों पर हो रहा है अवैध रेत उत्तखन्न प्रशासन की मोन सहमति माईनिंग, राजस्व व पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों कर्मचारियों की पूर्णतः मिलीभगत से हो रहा है खुलेआम रेत का अवैध उत्तखन्न
शिवपुरी : - शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर व सुनारी के सीमावर्ती क्षेत्रों में इस समय अवैध उत्तखन्न बड़े स्तर से राजनैतिक संरक्षण के चलते फल फूल रहा है। इस उत्तखन्न मे पूर्णतः माफियाओ के साथ साथ एक नेता पुत्र की मिलीभगत या साइलेंट पार्टनरशिप की भूमिका साफ तौर पर नजर आ रही है। इस अवैध उत्तखन्न का आलम यह है कि सुनारी से लेकर सीहोर के चितारी, दबरासानी, कल्याणपुर समेत एक दर्जन से अधिक स्थानों से नदी पर रेत माफियाओ द्वारा दर्जनो पनडुब्बी डालकर एलएनटी मशीनों के सहारे अवैध उत्तखन्न किया जा रहा है। यहां से ग्वालियर, गुना, शिवपुरी और सीमावर्ती जिलों के लिए सैकड़ो वाहन रोज भरे जा रहे है। सूत्रों की माने तो उक्त अवैध रेत उत्खनन में एक स्थानीय जनप्रतिनिधी का भी हिस्सा फिक्स किया गया है। साथ ही इन रेत माफियाओं द्वारा कुछ प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों को भी इस खेल में शामिल कर हर माह बड़े तौर पर सेवा की जा रही है जिसके चलते जगह-जगह हो रहा अवैध उत्खनन इनको नजर नही आ रहा है।
Reviewed by Bhaiya quazi
on
16:57
Rating:

No comments: