शिवपुरी - पोहरी में विकास संवाद द्वारा संचालित समुदाय आधारित कुपोषण परियोजना चाइल्ड राइट एण्ड यू क्राई के सहयोग से संचालित पोहरी ब्लॉक के 15 गॉव में संचालित है। इस परियोजना के तहत आज से स्वच्छता अभियान चलाया रहा है। 17 सितंबर से शुरू हुऐ इस अभियान की शुरूआत आज मचाखुर्द से की गई यह अभियान परियोजना के 15 गॉव में चलाया जाएगा।
स्वस्च्छता को लेकर आज मचाखुर्द में बाल समूह, युवा समूह, कोर समूहों, किशोरी समूहों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में सभी समूहों के 45 सदस्यों ने भाग लिया। इसी के साथ ही स्वस्च्छता हमारे जीवन मे कितनी जरूरी है इसको लेकर अजय यादव द्वारा बताया गया कि हमें जीवन जीने के लिए स्वस्च्छता बहुत जरूरी है, क्योंकि हम स्वस्छता के बिना हमारे जीवन को ठीक ढंग से नहीं चला सकते हैं। आज हर घर में देखो तो लोग बुखार, खाज-खुजली, उल्टी, दस्त जैसे बैक्टरजनित बीमारियों से पडित होते है इसकी सबसे बडी वजह यही है कि हम स्वच्छता को ध्यान में नहीं रख पाते हैं और इसका प्रणाम हम खुद ही उठाते हैं इन बीमारियों पर कितना पैसा हम खर्च करते हैं यह हम सबको पता है इसलिए हमें अपने परिवार, समाज में स्वस्च्छता को अपनाना चाहिए जिससे बीमारियॉं कम हो।
समुदाय में स्वच्छता बनाये रखने के लिए घरों की आस-पास सफाई हर व्यक्ति अपने घरों के आस-पास यह ध्यान देगा तो होने वाली इस तरह की बीमारियों से निजाद मिलेगी इसके लिए आज बैठक में उपस्थित लोगों के द्वारा सफाई के लिए स्वयं के द्वारा शुरूआत की गई जिसमें घरों के आस पास बरसात से होने बाले घांस, कूडा को सबने मिलकर उखाडा गया और इस स्वच्छता निरन्तर चलती रहे इसके लिए सभी ने मिलकर वादा किया।
इस अभियान से गर्भवती, धात्री, कुपोषित बच्चे, किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य को बेहतर किया जा सकता है, क्योकि इन्हें स्वस्छता जागरूकता से बेहतर जानकारी हासिल होगी और यह अपने जीवन को बेहतर ढंग से चल सकेगा। सीएमसी सलाहकार रानी जाटव ने बताया गया कि हमें मासिक धर्म के समय स्वस्वछता का विशेष ध्यान रखना चाहिए इस समय ध्यान नहीं देने से कई प्रकार के संक्रमणों का सामना करना होता है। इस लिए हमें मासिक धर्म के समय विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कार्यक्रम में विकास संवाद की टीम में ज्योति वर्मा, वर्षा ओझा, राजू धाकड़, देवेन्द्र आदिवासी का विशेष सहयोग रहा।
परिवार और समाज में स्वच्छता जीने का सबसे बडा आधार : अजय यादव
Reviewed by Bhaiya quazi
on
08:39
Rating:
No comments: