भाजपा सरकार ने पोहरी की दिशा और दशा बदली है - राँठखेड़ा समाज के हर वर्ग का उत्थान और विकास करने के लिए भाजपा सरकार ने बनाई जनकल्याणकारी योजनाएं

  



पोहरी : - 2018 में पोहरी के विकास के रोडमैप और परिकल्पना के साथ मैं चुनाव लड़ा और पोहरी की जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया था लेकिन जीतने के बाद लगातार मैं तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास जाता था और पोहरी के विकास कार्यों के लिए अनुरोध करता था लेकिन कमलनाथ के पास अपने विधायक और मंत्रियों के लिए समय नहीं था और मैं कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में पोहरी में कोई काम नहीं करा सका, जब यह बात श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराज साहब को बताई तो कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का खाका तैयार किया और आगे का सब आपके सामने है , यह बात पोहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ ने आम जनता को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा मैंने पोहरी की जनता से जो वादा किए थे उनको पूरा करने के लिए मैंने एक पल में विधायकी से इस्तीफा दे दिया था और उस समय पोहरी की जनता से कहा था कि विधायक बनूं या मंत्री लेकिन मिलूंगा पोहरी में ही और किसी बंगले में नहीं बल्कि पोहरी अपने घर पर जनता की सेवा में सदैव हाजिर रहा ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का विकास के लिए कोई प्लानिंग नहीं है प्लानिंग है तो केवल प्रदेश में लूटखसोट की है जैसे सरकार में रहते हुए वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बना दिया था , तथाकथित राजा और कमलनाथ के बीच अपने अपने बेटों को राजनीति में स्थापित करने की नूराकुश्ती चल रही है। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग का उत्थान कैसे हो इसके लिए जमीनी स्तर पर काम हुआ है। बेटियों को जन्म से लेकर शादी और शिक्षा की जिम्मेदारी भाजपा सरकार ने ली और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लाड़ली बहना योजना बनाई, किसानों को संबल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण जैसी योजनाएं चलाकर जनता से सरोकार बनाया । 


इन गांव में किया जनसंपर्क


भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश धाकड़ ने शेरगढ़, चकरामपुर, उदियापुर, थरखेड़ा, काला खेत, नयागाँव, नंदपुर, धर्म पूरा सहित एक दर्जन गांव में जनसंपर्क कर आशीर्वाद प्राप्त किया ,साथ ही आगामी 17 नवंबर को कमल पर वोट देकर भारतीय जनता पार्टी को विजय श्री दिलाने का आव्हान किया।

भाजपा सरकार ने पोहरी की दिशा और दशा बदली है - राँठखेड़ा समाज के हर वर्ग का उत्थान और विकास करने के लिए भाजपा सरकार ने बनाई जनकल्याणकारी योजनाएं भाजपा सरकार ने पोहरी की दिशा और दशा बदली है - राँठखेड़ा    समाज के हर वर्ग का उत्थान और विकास करने के लिए भाजपा सरकार ने बनाई जनकल्याणकारी योजनाएं Reviewed by Bhaiya quazi on 19:03 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.