Breaking- ज़ोरदार हंगामे के बाद पीएम हाउस से शव लेकर भागे परिजन, पुलिस ने पीछा करके किया गिरफ्तार।


कोलारस/बदरवास। जिले की तहसील बदरवास मैं एक व्यक्ति की करेंट लगने से मौत हो गईं मामला किसी स्कूल मैं करेंट लगने का बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार होतम जाटव निवासी इंद्रा कॉलोनी शिवपुरी जो बदरवास के किसी प्राइवेट स्कूल मैं कार्य करता था उसे स्कूल मैं करेंट लग गया जहां से उसको हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और उसके शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया।
शव पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस मैं रखा ही था कि मृतक के परिजनों द्वारा हंगामा शुरू कर दिया और डेडबॉडी को बदरवास से जबरदस्ती लेकर भाग आये बदरवास पुलिस ने पीछा कर बॉडी ओर परिजनों को कोलारस पर पकड़ लिया और कोलारस हॉस्पिटल ले गए जहाँ अब उसके पोस्टमार्टम की तैयारी हो रही है।
Breaking- ज़ोरदार हंगामे के बाद पीएम हाउस से शव लेकर भागे परिजन, पुलिस ने पीछा करके किया गिरफ्तार। Breaking- ज़ोरदार हंगामे के बाद पीएम हाउस से शव लेकर भागे परिजन, पुलिस ने पीछा करके किया गिरफ्तार। Reviewed by Bhaiya quazi on 12:33 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.