आखिर क्यों नही लग रही स्मैक माफियाओ पर लगाम: बेधड़क मठ एवं मंदिरों को स्मैकिये करते बदनाम: पुलिस एवं प्रशासन क्यो नही देता ध्यान.????


सौरभ भार्गव, करैरा। करैरा में लगातार स्मैक माफिया अपनी पैठ बढ़ाते जा रहे है करैरा के चंद युवा ज्यादा पैसा कमाने की खातिर शिवपुरी के कारोबारी के माध्यम से करैरा में स्मैक सप्लाई करने में जुटे है। करैरा में स्मैक माफियाओ ने इतने पैर  पसार लिये है कि इन माफियाओ किसी का कोई डर नही है । अगर करैरा प्रशासन कोई कार्यवाही नही कर रहा तो  आरोप लगना भी प्रशासन पर स्वभाविक है। करैरा के नवयुवक करैरा एस डी एम से लेकर तमाम पुलिस के आलाधिकारीयो को चेतावनी दे चुके है कि अगर यह अवैध नशे का कारोबार बंद नही हुआ तो भविष्य में जो भी घटना घटित होगी उसका जिम्मेदार सिर्फ प्रशासन होगा । करैरा में बीते रोज एक मंदिर पुजारी ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि हमारे मन्दिर पर 2 महीने से लगातार चोरी हो रही थी लेकिन चोर का कोई सुराग नही लग रहा था लेकिन हमने एक दिन मन्दिर से दूर रात भर अपने आदमी तैनात किये तो एक नशे की हालात में लड़का मन्दिर में प्रवेश कर गया जो कुछ मन्दिर पर चढ़े रुपये थे उसे उठा लिये इसके बाद पुजारी का फोन भी चोरी कर लिया । चोर जब भागने की फिराक में था तो करीब 1 दर्जन लोगो ने उसे पकड़ लिया एवं जब उससे कड़ाई करके पूछताछ की तो उसने बताया कि मै चोर नही हु । मुझे यह स्मैक का नशा ऐसा काम कराने पर मजबूर कर रहा है एवं उस नशेड़ी ने जो मोवाईल ओर चोरी किये थे उसने 500 रुपये में मोवाईल गिरवी रखने बाले का पता बताकर मोवाईल सुपुर्द किया ऐसा करके मामला शांत हुआ । लेकिन यह मामला  दबाने की अपेक्षा उस चोर से जब यह पूछते कि तो यह पुड़िया किससे खरीदकर लाता है तब कुछ ज्यादा असर आता लेकिन उसको नशा ज्यादा था इसलिये मन्दिर कमेटी ने उसे जाने दिया । आखिर करैरा में न जाने कितने मन्दिरो से चोरिया हो रही है और कितने लोगों के मोवाईल तड़े जा रहे है उसमें सर्वाधिक योगदान चोरों से ज्यादा स्मैक के नशे का है । सूत्र बताते है करैरा में जो स्मैक की सप्लाई होती है उसमें शिवपुरी के दो माफियाओ का विशेष योगदान है।
आखिर क्यों नही लग रही स्मैक माफियाओ पर लगाम: बेधड़क मठ एवं मंदिरों को स्मैकिये करते बदनाम: पुलिस एवं प्रशासन क्यो नही देता ध्यान.???? आखिर क्यों नही लग रही स्मैक माफियाओ पर लगाम: बेधड़क मठ एवं मंदिरों को स्मैकिये करते बदनाम: पुलिस एवं प्रशासन क्यो नही देता ध्यान.???? Reviewed by Bhaiya quazi on 10:11 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.