भाजपा मंत्री ललिता यादव की मुसीबतें बढ़ने का सिलसिला जारी एक के बाद एक FIR दर्ज करने की उठ रही मांग: बारिश होने के लिए मंत्री ने मेंढक मेंढकों की करवाई थी शादी।
भोपाल। हरियाणा के एक पशु कल्याण समूह ने मध्यप्रदेश पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर महिला और बाल विकास मंत्री ललिता यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की अपील की। यादव पर आरोप है कि उन्होंने छतरपुर में बारिश के लिए देवताओं को खुश करने के लिए मेंढकों की शादी कराई। शादी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और दावत भी दी गई।ऐक्टिविस्ट नरेश काडयान ने इसे क्रूरतापूर्ण बताते हुए 'शादीशुदा जोड़े' को पकड़कर सुरक्षा देने की अपील की है। काडयान ने बताया कि मंत्री को इसके लिए तीन साल तक की सजा हो सकती है।उन्होंने मुख्यमंत्रीशिवराज सिंह चौहान से आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।बता दें कि मध्य प्रदेश में बारिश के लिए अजब तरीके निकालने की प्रथा काफी समय से चली आ रही है।
मंत्री ने दिया आशीर्वाद-
मंत्री ललिता यादव ने मेंढकों की शादी कराने के बाद उन्हें आशीर्वाद भी दिया। काडयान ने कहा कि ललिता ने टीवी पर इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने बुंदेलखंड के सूखा प्रभावित इलाकों के लिए शादी कराई थी। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजकों और प्रमोटरों पर क्रूरता के लिए एफआईआर की जी सकती है।
भाजपा मंत्री ललिता यादव की मुसीबतें बढ़ने का सिलसिला जारी एक के बाद एक FIR दर्ज करने की उठ रही मांग: बारिश होने के लिए मंत्री ने मेंढक मेंढकों की करवाई थी शादी।
Reviewed by Bhaiya quazi
on
02:15
Rating:
Reviewed by Bhaiya quazi
on
02:15
Rating:

No comments: