PM मोदी के 41 विदेशी दौरों पर खर्च हुए 355 करोड़ रुपये, करीब 6 महीने देश से बाहर रहे हैं प्रधानमंत्री, RTI से हुआ खुलासा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों को लेकर आए ताजा आंकड़ों ने विपक्ष को उनपर हमला बोलने का एक हथियार दे  दिया है। सूचना का अधिकार (RTI) के तहत खुलासा हुआ है कि पीएम मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री अब तक अपने 48 महीने के कार्यकाल के दौरान 41 बार विदेश यात्रा की है जिसके तहत उन्होंने 50 से ज्यादा देशों का दौरा किया है।

पीएम मोदी के इन 41 विदेश यात्राओं में कुल 355 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं और प्रधानमंत्री ने करीब 165 दिन देश से बाहर यात्रा पर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की विदेश दौरे को लेकर बेंगलुरु के एक आरटीआई कार्यकर्ता ने जानकारी मांगी थी। आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, अपने कार्यकाल में मोदी करीब 165 दिन देश से बाहर रहे।

आरटीआई में मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने पीएम की नौ दिवसीय त्रिकोणीय यात्रा (फ्रांस, जर्मनी और कनाडा) पर 31,25,78,000 रुपये खर्च किए, जो कि एक ही यात्रा पर खर्च की गई उच्चतम राशि है। वहीं प्रधानमंत्री की भूटान की यात्रा पर सबसे कम खर्च किया गया। 15-16 जून 2014 में उनकी पहली विदेश यात्रा पर 2,45,27,465 रुपये खर्च किए गए थे।

आरटीआई कार्यकर्ता भीमप्पा गडड ने कहा कि मैंने अपनी जिज्ञासा को दूर करने के लिए पीएम मोदी की विदेश यात्रा की जानकारी आरटीआई फाइल कर मांगी थी। उन्होंने बताया ‘मैंने कुछ साल पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों द्वारा विदेशी यात्राओं के विवरण के लिए भी आवेदन किया था। हाल ही में समाचार रिपोर्ट्स में प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं की भारी आलोचना की गई थी। जिसके बाद ही मैंन उनके विदेश दौरे के विवरण मांगने के लिए आरटीआई के तहत आवेदन किया और मैं आंकड़ों को देखकर चौंक गया।
PM मोदी के 41 विदेशी दौरों पर खर्च हुए 355 करोड़ रुपये, करीब 6 महीने देश से बाहर रहे हैं प्रधानमंत्री, RTI से हुआ खुलासा। PM मोदी के 41 विदेशी दौरों पर खर्च हुए 355 करोड़ रुपये, करीब 6 महीने देश से बाहर रहे हैं प्रधानमंत्री, RTI से हुआ खुलासा। Reviewed by Bhaiya quazi on 12:22 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.