शिवपुरी मंडी उपाध्यक्ष कैलाश कुशवाह का जनसम्पर्क जारी, लगातार क्षेत्र में जाकर सुन रहे हैं जनसमस्याएं।
पोहरी। शिवपुरी मंडी उपाध्यक्ष बीजेपी नेता कैलाश कुशवाह का पोहरी विधानसभा मैं करीब 1 साल से जन सम्पर्क किया जा रहा है और जनता की समस्या सुन उनका निराकरण किया जा रहा है कैलाश कुशवाह इन जनहित के कार्यो से जनता के चहेते बन गए हैं और उन्होंने जनता के दिल मैं जगह बना ली है।
कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे के खास माने जाने बाले कैलाश कुशवाह ने क्षेत्र मैं अपना जन आधार बना लिया है जिससे चलते उनको बीजेपी का पोहरी विधानसभा से बीजेपी का प्रवल दावेदार माना जा रहा है, और कैलाश कुशवाह भी क्षेत्र में लगातार जनसम्पर्क कर रहे हैं, इसी क्रम के चलते कैलाश कुशवाह ने पोहरी विधानसभा के गोपालपुर पारा खेडा इमलिया खरई जालिम भोराना महेशपुर आदि गाँव मैं संपर्क किया जिसमैं कैलाश कुशवाह के साथ श्री कृष्ण यादव राकेश शालिग्राम कुशवाह नीतेश कुशवाह बृजेश पाल राजकुमार परिहार रामेश्वर यादव आदि शामिल थे।
शिवपुरी मंडी उपाध्यक्ष कैलाश कुशवाह का जनसम्पर्क जारी, लगातार क्षेत्र में जाकर सुन रहे हैं जनसमस्याएं।
Reviewed by Bhaiya quazi
on
12:42
Rating:
Reviewed by Bhaiya quazi
on
12:42
Rating:

No comments: