बैराड़ के नरैयाखेड़ी में पशु शेड गिरने दो भैंस मरी तीन लोग घायल, एक घायल की हालत गंभीर ग्वालियर रेफर ।



नासिर खान, बैराड़। बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नरैयाखेड़ी गांव में सोमवार की देर शाम करीब 8:00 बजे गाँव के पूर्व सरपंच खैरू रावत के घर में पशुओं को बांधने के लिए पत्थर के पाटों से बना पशु शेड बारिश के कारण जमीन धसकने से गिर पड़ा जिसके नीचे दबने से जहां दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं इसके नीचे बैठे तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम से बरसात हो रही थी बिजली नहीं होने के कारण खैरू रावत के परिवार के प्रमोद पुत्र कल्याण,अंकित पुत्र भूरा छोटू पुत्र कल्याण पशु शेड के नीचे बैठे थे तभी अचानक से पत्थर के पाटों से बना पशु शेड जमीन धसकने की वजह से गिर पड़ा पशु शेड गिरने की आवाज़ से घर में चीख पुकार मच गई जिसे सुन कर गाँव के लोग इकट्ठा हो गए जिन्होंने पत्थर के पाटों के नीचे दबे लोगों को निकाला परिजन तुरंत घायलों को जिला अस्पताल ले गए जहाँ प्रमोद रावत की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया।
बैराड़ के नरैयाखेड़ी में पशु शेड गिरने दो भैंस मरी तीन लोग घायल, एक घायल की हालत गंभीर ग्वालियर रेफर । बैराड़ के नरैयाखेड़ी में पशु शेड गिरने दो भैंस मरी तीन लोग घायल, एक घायल की हालत गंभीर ग्वालियर रेफर । Reviewed by Bhaiya quazi on 10:48 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.