शिवपुरी। फिजिकल रोड थाना क्षेत्र के सामने जी 13 नम्बर के क्वार्टर में किचन में सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गयी।
बताया जा रहा है कि मौके पर कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की सहायता से काबू पाया गया, लेकिन तबतक किचन का सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस बीच राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी की के आहत होने की खबर नही मिली।
पूर्व पार्षद मीना बाथम के देवर का है निवास-
बताया जा रहा है कि उक्त निवास वार्ड क्रमांक 29 की पूर्व पार्षद मीना बाथम के देवर आशीष बाथम का है।
ब्रेकिंग न्यूज़: पीजी कॉलेज के सामने क्वार्टर में लगी आग।
Reviewed by Bhaiya quazi
on
00:09
Rating:
Reviewed by Bhaiya quazi
on
00:09
Rating:

No comments: