विधायक प्रतिनिधि के समक्ष कृषि अधिकारियों ने नि:शुल्क बीज को भाड़े के नाम पर पैसे लेकर बांटा।


भैया काजी, पोहरी। सूखे की मार झेल रहे पोहरी क्षेत्र के आदिवासी किसानों को जहां खाने के लाले पड़े हुए हैं वहाँ कृषि अधिकारी अपनी भरष्टाचारी से बाज नही आ रहे हैं
हद तो तब हो गई जब विधायक प्रतिनिधि के सामने ही कृषि अधिकारी आदिवासी किसानों का शोषण करते रहे और विधायक प्रतिनिधि मौन व्रत रखे रहे
मामला पोहरी विधानसभा के ग्राम भोजपुर का है जहाँ मध्यप्रदेश शासन की हरिजन आदिवासी को मुफ्त बीज की स्कीम के तहत बीज बितरण होना था और हुआ भी लेकिन कृषि अधिकारियों की मनमानी के चलते किसानों से भाड़े के नाम पर 50 रुपये प्रति किसान लिए गए इस घटनाक्रम को अंजाम विधायक प्रतिनिधि के सामने दिया गया जिसपर विधायक प्रतिनिधि मौन बने रहे।

इनका कहना है-
हा ये बात सही है कि हमने किसानों से 50 रुपए प्रति किसान  भाड़े के रूप मैं लिया है उस टाइम विधायक प्रतिनिधि भी मौजूद थे
ग्राम सेवक

किसानों के हुए शोषण को अब सहन नही किया जाएगा आज sdm पोहरी को ज्ञापन देकर इस घटना से अवगत कराया जाएगा।
भोजपुर किसान
विधायक प्रतिनिधि के समक्ष कृषि अधिकारियों ने नि:शुल्क बीज को भाड़े के नाम पर पैसे लेकर बांटा। विधायक प्रतिनिधि के समक्ष कृषि अधिकारियों ने नि:शुल्क बीज को भाड़े के नाम पर पैसे लेकर बांटा। Reviewed by Bhaiya quazi on 10:19 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.