प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण पत्नी ने ही करबा दी पति की हत्या



नीमच:- पुलिस ने 24 जून रविवार की शाम रतनगढ़ निवासी 35 युवक मनोज शर्मा की हत्या के प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए अपने प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या का षडयंत्र करने वाली पत्नी और उसके  प्रेमी  को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी ने  पत्रकारों को बताया कि 24 जूंन रविवार की रात्रि में 9 बजे हाइवे रोड पर एक अज्ञात युवक का शव मिला था जिसकी शिनाख्त रतनगढ़ निवासी मनोज शर्मा के रूप में हुई थी।
युवक की हत्या गला घोंट कर की गई थी लेकिन उसे दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को हाइवे पर फेंक दिया गया था जिस पर कई जगह चोट के निशान थे। पुलिस ने मामले को चुनौती के रूप में लेकर सघन जाँच प्रारम्भ की और चार दिन में ही हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया गया है।इस मामले में जो तथ्य सामने आए उसके अनुसार मनोज के पत्नी के रतनगढ़ निवासी सलमान हुसैन से अवैध संबंध है और इस बात को लेकर पति.पत्नी के बीच आये दिन तकरार होती थी। इस स्थिति में पत्नी ने अपने प्रेमी सलमान के साथ मिल कर पति को रास्ते से हटाने का षड़यंत्र  रचा और मायके में शादी आयोजन के बहाने ग्राम जावी चली गई और पति को वहां बुलाया ।
मनोज अपनी ससुराल जावी जाने के लिए 24 जूंन की शाम मोटर सायकिल से निकला था । पूर्व निर्धारित षड़यंत्र के तहत सलमान ने अपने सहयोगी शराफत उर्फ कालू निवासी रतनगढ़ के साथ मिल कर मनोज को रास्ते में रोका और उसके गमछे से गला घोंट कर हत्या करने के बाद चोटों के निशान बना कर शव को हाइवे पर फेंक दिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी सलमान मृतक मनोज के घर के बाहर रतनगढ मे अंडे का ठेला लगाता  था। इसी दौरान मनोज की पत्नी के साथ उसकी धीरे धीरे बातचीत होनी शुरू हुई और फिर  दोनो छुप छुप कर मिलने भी लगे  जिसकी भनक मनोज को लग गई थी। इस वजह से दोनो इश्कजादो ने पति की हत्या का षडयंत्र रच दिया। जाँच निष्कर्ष के आधार पर नीमच सिटी पुलिस ने तीनों आरोपियों को भादस की धारा 302 ए201 और 120 बी के तहत गिरफ्तार कर लिया है।तीनो आरोपियों ने पूछताछ में हत्या के षड़यंत्र  का खुलासा करते हुए आरोप कबूल लिए  है।पुलिस अधीक्षक के अनुसार महिला आरोपी के नाम का खुलासा नही किया है।
प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण पत्नी ने ही करबा दी पति की हत्या प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण पत्नी ने ही करबा दी पति की हत्या Reviewed by Bhaiya quazi on 11:52 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.