सौरभ भार्गव, करैरा। सीहोर में नवागत थाना प्रभारी एच.एस मीणा ने पदभार ग्रहण करते ही रेत माफियाओ पर शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया है।
आज थाना प्रभारी श्री मीणा को मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि एक डम्फर एम पी 07 जी ए 2169 बरुआ नाले से रेत भरकर करैरा की ओर जा रहा है । थाना प्रभारी द्वारा बताये स्थान पर रोड पर चैकिंग पॉइंट लगाकर डंफर पकड़ लिया एवं डम्फर को पकड़कर जब चालक से रॉयल्टी माँगी तो वह देने में असमर्थ दिखा तो थाना प्रभारी द्वारा डम्फर को जब्त कर माइनिंग की कार्यवाही के लिये डंफर भेज दिया।
सीहोर थाना पुलिस ने अवैध उत्खनन का परिवहन कर रहे डंफर को पकड़ा।
Reviewed by Bhaiya quazi
on
23:33
Rating:
Reviewed by Bhaiya quazi
on
23:33
Rating:

No comments: