कोलारस: सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीज के ऊपर गिरी टाइल्स, बाल-बाल बचा मरीज। घटिया निर्माण की खुली पोल।
कोलारस। लोग अस्पतालों में अपने मर्ज का इलाज करवाने आते हैं, लेकिन जब अस्पताल खुद बीमार हो तो मरीज का मर्ज घटने के बजाय और बढ़ जाता है। कोलारस के शासकीय श्रीमंत विजय राजे सिंधिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बात करें तो नगर के लोगों के लिए यह एक बड़ी उम्मीद की किरण से कम नहीं है। अस्पताल की इमारत दिखने में भले ही मजबूत लगे, लेकिन यह आपकी आखों का धोखा भी हो सकता है। जी हां, यहा इलाज करवाना जान हथेली पर लेकर चलने के बराबर है।अस्पताल में घटिया निर्माण के कारण सोमवार की शाम कोलारस निवासी आदित्य दुबे के ऊपर अस्पताल के दिवार की टाइल्सें आ कर गिर पड़ी जिससे वह घायल हो गए बताया जा रहा है कि दुबे पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में आकर भर्ती हुए थे ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें दवा देते हुए ड्रिप लगा दी लेकिन जब वह ड्रिप चढवा रहे थे तभी अचानक से दिवारों पर लगी टाइल्सें उनके ऊपर आकर गिर पड़ी जिससे उनके हाथ में चोट लग गई इस अस्पताल का निर्माण अभी हाल ही में कराया गया है लेकिन घटिया निर्माण के कारण इस अस्पताल के कमरों में लगी टाइल्सें आए दिन गिर रही हैं।
कोलारस: सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीज के ऊपर गिरी टाइल्स, बाल-बाल बचा मरीज। घटिया निर्माण की खुली पोल।
Reviewed by Bhaiya quazi
on
21:04
Rating:
Reviewed by Bhaiya quazi
on
21:04
Rating:

No comments: