छात्रावास का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, कर्मचारियों के वेतन वितरण में पकड़ी गई गड़बड़ी: कलेक्टर ने दिए एसडीएम को जांच के निर्देश।
शिवपुरी। कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने शनिवार को कमलागंज एबी रोड पर स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने छात्रावास की व्यवस्थाओं को चेक किया। कलेक्टर के इस निरीक्षण आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा चलाए जाने वाले छात्रावासों में कई खामियां सामने आई हैं। इस निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दो कर्मचारियों पर कार्रवाई की है। इसके अलावा कलेक्टर को निरीक्षण के दौरान पता चला है कि छात्रावास के कई अधीक्षकों को वर्ष 2015 से वेतन नहीं दिया गया है। इस मामले में सूत्रों ने बताया है कि इस वेतन वितरण में कई विसंगतियां पाईं गई हैं। हर साल शासन स्तर से बजट जिले को प्रदाय किया जा रहा है लेकिन कई अधीक्षकों को वेतन भुगतान ही नहीं किया गया। इसके अलावा छात्रावासों में लगाए कर्मचारियों के वेतन भुगतान में भी गड़बड़ी मिलने की खबर है। सूत्रों ने बताया है कि जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावासों में इन कर्मचारियों के वेतन वितरण में भारी गड़बड़ी पाई गई है। वेतन का भुगतान बैंक खातों की बजाए केवल बाउचरों पर किया गया है। जो बड़ी आर्थिक अनियमितताओं की श्रेणी में आता है। कलेक्टर ने इसके लिए शिवपुरी एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के कल्याण के चलाए जाने वाले इस विभाग में कोई भी वरिष्ठ अधिकारी पदस्थ नहीं है। वन विभाग से प्रतिनियुक्ति पर आए एक कर्मचारी को इस विभाग का प्रभार सौंपा गया है। कुल मिलाकर इस विभाग की व्यवस्थाएं भगवान भरोसे चल रही हैं।
छात्रावास का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, कर्मचारियों के वेतन वितरण में पकड़ी गई गड़बड़ी: कलेक्टर ने दिए एसडीएम को जांच के निर्देश।
Reviewed by Bhaiya quazi
on
18:30
Rating:
Reviewed by Bhaiya quazi
on
18:30
Rating:

No comments: