किसानों ने एसडीएम से की कड़ी कारवाई की मांग: पोहरी में विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति में कृषि अधिकारियों द्वारा पैसे लेने का मामला।
पोहरी। पोहरी में किसान कांग्रेस के नेतृत्व में पीड़ित किसानो द्वारा पोहरी एसडीएम को एक ज्ञापन सोपा जिसमे किसानों से अवैध रूप से लिये गए पैसों को वापिस कर दोषी लोगो के खिलाफ कारवाई करने की मांग की।
पोहरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम भोजपुर में 27 जून को कृषि बिभाग के अधिकारियो के द्वारा नि:शुल्क बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विधायक प्रतिनिधि विनोद जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे और उनके सामने ही कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तारक अधिकारीयो द्वारा किसानो को बीज देकर भाड़े के नाम पर अतिरिक्त पैसे लिए जिस पर किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेश राठखेड़ा द्वारा पोहरी एसडीएम मुकेश सिंह को ज्ञापन सौंप कर कारवाई की मांग की।
वहीं किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा भ्रष्ट प्रशासन मुर्दाबाद, तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाए।
इसमें किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेश राठखेड़ा के साथ पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजीव शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष आफाक अंसारी, आई टी सेल अध्यक्ष शानू काजी, प्रह्लाद धाकड़, ब्रजलाल जाटव आदि कांग्रेसी समिल थे किसानों मैं हरिराम आदिवासी कम्मा मोहन बनबारी पिस्ता रामबाई कई महिलाएं और पुरुष शामिल थे
इनका कहना है-
हमको निशुल्क बीज के नाम पर ठगा गया है और हमसे 1 किट के 350 रुपये लिए गए हैं जिसकी कोई रशीद नही दी गयी
हरिराम आदिबासी
किसान भोजपुर
इनका कहना है -
मामले की जानकारी मुझे मेरे घर आकर भोजपुर के किसानों ने दी उनको न्याय दिलाना मेरा फर्ज बनता है sdm पोहरी को ज्ञापन देदिया है जांच कर करवाई का भरोसा दिया है कार्यवाही नही होने पर आगे तक जाएंगे
सुरेश राटखेडा
जिला अध्यक्ष
किसान कांग्रेस
इनका कहना है-
किसान कांग्रेस ने जो ज्ञापन देकर जो आरोप लगाया है उसकी जांच की जाएगी कृषि विभाग को नोटिस दिया जाएगा जांच कर दोषियों पर करवाई की जाएगी
मुकेश सिंह
SDM पोहरी
किसानों ने एसडीएम से की कड़ी कारवाई की मांग: पोहरी में विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति में कृषि अधिकारियों द्वारा पैसे लेने का मामला।
Reviewed by Bhaiya quazi
on
17:40
Rating:
Reviewed by Bhaiya quazi
on
17:40
Rating:

No comments: