जानवर को बचाने के चक्कर मैं महिला की जान गई

आदित्य दुबे की रिपोर्ट
कोलारस:- शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील मैं करेंट से मरने का दूसरा मामला सामने आया है
घटना काँठी गांव थाना बदरवास की है एक महिला सीता बाई धाकड़ पत्नी मुनेश धाकड़ उम्र 32 वर्ष की करेंट लगने से मौत हो गयी घटना आज दिन की है महिला गांव के बाहर जानवर बांधने बाले खडेरे मैं अपने पड़े को बांधने जा रही थी रास्ते मैं bpl की लाइन का तार टूट हुआ डला था जिससे पड़े को करेंट लगा और पड़े को बचाने के चक्कर मैं महिला को भी करेंट लगा गांव के कुछ लोगो ने उसको बचाकर उसके घरवालों को खबर की
घर परिवार के लोग सीताबाई को शिवपुरी हॉस्पिटल अपने पर्सनल साधन से ले जा रहे थे रास्ते मैं ही उसकी मौत हो गयी तब कोलारस हॉस्पिटल ले गए जहाँ डॉ ने भी सीताबाई को मृत घोषित कर दिया
 पुलिस ने केस कायम कर जांच शुरू कर दी और बॉडी का पोस्टमार्टम करबाकर शव परिवार जनों के हबाले कर दिया
जानवर को बचाने के चक्कर मैं महिला की जान गई जानवर को बचाने के चक्कर मैं महिला की जान गई Reviewed by Bhaiya quazi on 21:07 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.