भोपाल। अपहरण और बलात्कार मामले में फंसे अटेर विधायक हेमंत कटारे के विरुद्ध दर्ज मामले को पीड़िता वापस लेने जा रही है। ये बात मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को हुई एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीड़िता ने संवाददाताओं से कहीं। पीड़िता ने बताया कि अरविंद भदौरिया के इशारे पर विधायक हेमंत कटारे पर मामला दर्ज कराया था। इस दौरान पीड़िता ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा और चीफ जस्टिस पर पूरी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया। पीड़िता ने जज, वकील, अरविंद भदोरिया, विश्वास सारंग सबका नाम लेते हुए कहा, एक पत्रकार को कटघरे मे खड़ा किया है। कटारे और क्राइम ब्रांच asp रश्मि मिश्रा से माफी मांग लूंगी।
तीन ऑडियो क्लिप हुए थे वायरल-
प्रकरण से जुड़े तीन आडियो क्लिप भी वायरल हुए थे, जिसमें लेनदेन सहित अन्य बातें रिकार्ड थीं। इस याचिका में अपहरण के मामले को और दूसरी में छात्रा द्वारा दर्ज कराए गए रेप के मामले की एफआईआर को चुनौती दी गई है। वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल खरे, अधिवक्ता प्रियंकुश जैन ने कटारे का पक्ष रखते हुए उन्हें निर्दोष बताया था।
क्या है ब्लैकमेलिंग मामला-
-24 जनवरी को कटारे ने भोपाल पुलिस को आवेदन देकर पत्रकारिता की छात्रा पर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया।
-क्राइम ब्रांच द्वारा लड़की को ब्लैकमेलिंग में मांगे गए रुपयों की रकम लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार भी किया गया था।
-इस मामले में तब नया मोड़ आ गया था जब छात्रा ने जेल के भीतर आवेदन देकर विधायक पर रेप का आरोप लगा दिया।
-विधायक ने कोर्ट की शरण ली और उन्हें राहत मिल गई। इसके बाद गिरफ्तारी पर भी रोक लग गई थी।
-इस मामले में फिर एक नया मोड़ आ गया था जब रेल का आरोप लगाने वाली छात्रा ने जेल के बाहर आने के बाद कटारे को निर्दोष बता दिया।
-छात्रा ने यह भी कहा कि इसके पीछे बीजेपी उपाध्यक्ष अरविंद भदौरिया का षडयंत्र है।
-छात्रा ने जेल में बंद होने के दौरान जेल के स्टाफ पर कई संगीन आरोप लगाए थे।
-छात्रा के बयान बदलने के बाद अब कटारे को राहत मिल गई है।
ये है पूरा मामला...
विधायक से ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद रहने के दौरान छात्रा ने भोपाल डीआईजी के नाम एक आवेदन पुलिस को भेजा था, जिसमें विधायक पर रेप करने और फिर उसे एक झूठे मामले में फंसाने का जिक्र किया गया था। इस आवेदन की तस्दीक करने के बाद महिला थाने पर विधायक हेमंत कटारे arrest warrant issued के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज कर लिया गया था। वहीं, इस मामले में छात्रा की मां ने डीआईजी को अलग से शिकायत की थी कि विधायक कटारे ने उनका अपहरण कर उनसे जबरन कुछ कागजातों पर साइन कराए और दबाव डालकर वीडियो बनाया। मां की शिकायत पर बजरिया थाने पर अपहरण का केस दर्ज किया गया।
अब विधायक कटारे के विरुद्ध दर्ज मामले को वापस लेगी छात्रा, साजिश को लेकर किया ये बड़ा खुलासा।
Reviewed by Bhaiya quazi
on
14:37
Rating:
Reviewed by Bhaiya quazi
on
14:37
Rating:

No comments: