खबर का असर: मौके पर पहुंचकर पिछोर तहसीलदार ने लिया स्थिति का जायजा।


आबिद बख्श, पिछोर। पिछोर अनु विभाग मैं आने वाली महुअर नदी के पास बने एक पुल के नीचे से असमाजिक तत्व व रेत माफियाओं के द्वारा रेत खुदाई का मामला सामने आया था। जिसमें टोड़ी के गांव के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी और मौके पर खुदाई करते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने समझाइश देते हुए छोड़ दिया था। जिसकी जानकारी आबिद बख्श पत्रकार खोड़ को मिली जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही पत्रकार आविद बख्श चौमसया नाले पर बने फुल पर पहुंचे और वहां कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ।उन्होंने एसडीएम पिछोर सी वी प्रशाद को जानकारी देते हुए संभावित होने वाले घटना से अवगत कराया जिस पर एसडीएम पिछोर कहा था कि आपके द्वारा यह मामला मेरे संज्ञान आया हैं मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
और जब इस खबर को mptahalka.com ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तब कहीं जाकर प्रशासन की आंख खुली और तुरंत ही तहसीलदार पिछोर शिव शंकर गुर्जर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया और तुरंत ही पीडब्ल्यूडी अधिकारी  से संपर्क कर पुल की मरम्मत के लिए कहा और इस प्रकार आने वाले खतरे को रोका जा सका।
खबर का असर: मौके पर पहुंचकर पिछोर तहसीलदार ने लिया स्थिति का जायजा। खबर का असर: मौके पर पहुंचकर पिछोर तहसीलदार ने लिया स्थिति का जायजा। Reviewed by Bhaiya quazi on 10:53 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.