दूधिया रोशनी से जगमगाया शहर, हर्षोल्लास से मनाया दीपावली का पर्व अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सी एम ओ सहित पार्षदों ने नगर वासियों को दी शुभकामनाएं
शिवपुरी - देश भर में दीपावली का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। शिवपुरी जिले की पोहरी नगर परिषद में दीपावली की तैयारी पिछले एक माह से चल रही थी जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष रश्मि नेपाल वर्मा एवं सी एम ओ राघवेंद्र सिंह पालिया ने दीपावली के अवसर पर नगर में अंधेरा ना रहे जिसके लिए सतत् मॉनिटरिंग कराकर वार्ड सर्वे कराकर बिजली के खंबो पर दूधिया रोशनी की लाइट लगवाकर सुचारू रूप से चालू कराई गईं। दीपावली के दिन नगर के बासियों ने अपने अपने घरों में लक्ष्मी पूजन कर दीपावाली का त्योहार मनाया गया। नगर बासियों ने अपने अपने घरों को झालरों एवं दीपकों से सजाया गया। साथ ही नगर परिषद सीएमओ राघवेंद्र पालिया, नगर परिषद अध्यक्ष रश्मि नेपाल वर्मा, उपाध्यक्ष कृष्णलता संजीव शर्मा व सभी पार्षदों ने मध्यप्रदेश के 69 वे स्थापना दिवस के साथ साथ दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए नगर वासियों से अपील की है कि दीपोत्सव के पावन अवसर पर सभी मिलजुलकर शांति सद्भाव के साथ त्यौहार मनाए। यह त्यौहार सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाए। साथ ही अपील है कि ग्रीन पटाखों का उपयोग करें और स्वच्छता का ध्यान रखे।
Reviewed by Bhaiya quazi
on
20:15
Rating:

No comments: