सीएमएचओ ने 2 एएनएम और एक वार्ड बाय को किया निलंबितबीपीएम, बीईई व सीएचओ का काटा मानदेय




शिवपुरी - प्रधानमंत्री जनमन अभियान के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदायगी सहित कर्तव्य स्थल पर कार्य में लापरवाही पर सीएमएचओ डॉ संजय ऋषिश्वर ने दो एएनएम और एक वार्ड बाय को निलंबित कर दिया है वहीं बीपीएम,बीईई सहित सीएचओ के वेतन काटने की कार्यवाही की गई है।यह सभी लापरवाही 6 अक्टूबर को सीएमएचओ द्वारा छर्च क्षेत्र में किए गए भ्रमण के दौरान सामने आई थी भृमण के दौरान चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छर्च शिवप्रताप अग्रवाल के जांच प्रतिवेदन के आधार पर ग़लथुनी उपस्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ एएनएम अनीता कर्ण को टीकाकरण,आयुष्मान कार्ड,मौसमी बीमारियों मलेरिया आदि के नियंत्रण के लिए कार्य न करने उप-स्वास्थ्य केंद्र से अनुपस्थित रहने,बैठक में सम्मिलित न होने तथा लापरवाही से आमजन मानस को स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी बाधित करने के कारण पूर्व में नोटिस जारी किया गया था नोटिस का जवाब संतोषजनक न होने के चलते उसे सिविल सेवा कदाचरण नियम 1965 की धारा 3 के तहत निलंबित कर दिया निलंबन के दौरान मुख्यालय सीबीएमओ कार्यालय नरवर रहेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छर्च चिकित्सा अधिकारी शिवप्रताप अग्रवाल के प्रतिवेदन के आधार पर एएनएम वंदना राय ग्राम दोरानी विकासखंड पोहरी को बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया गया निलंबन काल में इनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खनियाधाना किया गया है।छर्च में पदस्थ वार्ड बाय प्रदीप शर्मा बिना पूर्व सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर न करने के कारण मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियमन 1965 की धारा 3 के तहत निलंबित कर दिया है निलंबन अवधि में मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर रहेगा। छर्च में पदस्थ संविदा एएनएम रेखा शर्मा एवं सीएचओ माखन जाटव के 6 अक्टूबर की बैठक से अनुपस्थित रहने मुख्यालय पर निवास न करने के कारण सात दिवस का वेतन काटते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।बैठक में उपस्थित न रहने पर बीपीएम सत्येंद्र पटेरिया,बीईई आमिर खान का भी मानदेय काटने की कार्रवाई की गई है। बही 3 आशा सहयोगिनी व 26 आशा कार्यकर्ताओं को निष्क्रिय करने की भी कार्यवाही की है।
सीएमएचओ ने 2 एएनएम और एक वार्ड बाय को किया निलंबितबीपीएम, बीईई व सीएचओ का काटा मानदेय सीएमएचओ ने 2 एएनएम और एक वार्ड बाय को किया निलंबितबीपीएम, बीईई व सीएचओ का काटा मानदेय Reviewed by Bhaiya quazi on 16:02 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.