पोहरी की बेटी भावना शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय पटल पर कांस्य पदक जीता,परिजनों का पत्रकार संघ ने किया सम्मान एशियन वूमेन्स इक्विपड बेंच प्रेस चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर कांस्य पदक जीता
शिवपुरी - एशियन वूमेन्स इक्विपड बेंच प्रेस चैम्पियनशिप का 22 सितम्बर से 28 सितम्बर तक किर्गिस्तान में आयोजित हों रही है।जिसमे शिवपुरी जिले के पोहरी अनुभाग की भावना शर्मा ने भारत का प्रतिनिधित्व किया जहाँ भावना शर्मा ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए कांस्य पदक जीता।
भावना शर्मा के जीत की खुशी में पोहरी पत्रकार संघ व गणमान्य नागरिकों द्वारा पिता डिफ्टी रेंजर नवलकिशोर शर्मा का माला पहनाकर सम्मान किया।
बता दे कि भावना शर्मा पोहरी कस्बे में जन्मी थी जहाँ उन्होंने शुरुआती दौर में अपनी-पढ़ाई लिखाई भी पोहरी में ही की थी जिसके बाद उन्होंने जी-तोड़ मेहनत कर कई प्रतियोगिताओ में भाग लिया और कई पदक जीते।
ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीतने के बाद पोहरी में खुशी की लहर दौड़ गयी है।
इस दौरान पत्रकार भैया काजी,प्रदीप गुप्ता, देवेंद्र जैन,योगेंद्र जैन,विशाल शर्मा, अभिषेक शर्मा,हितेष जैन सहित अन्य लोगो ने माता-पिता का सम्मान किया।
बजन घटाने माँ ने जिम के लिए किया था प्रेरित,बेटी ने जीता खिताब
पोहरी कस्बे की भावना शर्मा के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिताब जीतने में माता-पिता का अहम योगदान रहा है। जहाँ शुरुआत दौर में भावना शर्मा का बजन लगातार बढ़ रहा था जिसके चलते उनकी माँ ने उन्हें जिम जाने के लिये प्रेरित किया। जहाँ भावना शर्मा ने जिम के दौरान ही बेट लिफ्टिंग की तैयारी शुरू कर दी।शुरुआत में पोहरी से तैयारी शुरू की जिसके बाद शिवपुरी सहित इंदौर में रहकर तैयारियां शुरू कर दी और कई प्रतियोगिताओ में भाग लिया। झा लगातार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में जीत के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एशियन वूमेन्स इक्विपड बेंच प्रेस चैम्पियनशिप में भागीदारी की जहाँ कांस्य पदक जीता
भावना शर्मा की जीत के बाद पूरे जिले सहित पोहरी कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गयी। जहा सोशल मीडिया के माध्यम से कई राजनैतिक हस्तियों द्वारा बधाइयां प्रेषित की है।
पोहरी की बेटी भावना शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय पटल पर कांस्य पदक जीता,परिजनों का पत्रकार संघ ने किया सम्मान एशियन वूमेन्स इक्विपड बेंच प्रेस चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर कांस्य पदक जीता
Reviewed by Bhaiya quazi
on
16:01
Rating:
No comments: