गैर शिक्षकीय कार्य में लगाये गये शिक्षकों को स्कूलों में वापस भेजने के निर्देश के बाद भी यथा इस्तिथि बी ई ओ और संकुल प्रभारियों को कार्यवाही का डर नहीं
शिवपुरी : लोक शिक्षण संचालनालय ने निर्देश दिए हैं कि गैर शिक्षकीय कार्यों में लगे शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर उन्हें उनके मूल स्थापना वाले स्थान यानि स्कूलों में वापस किया जाये । जिससे स्कूलों का काम सही तरीके से हो सके, निर्देश में कहा गया है कि भविष्य में कभी किसी शिक्षक को गैर शिक्षकीय कार्य में न लगाये जाये, आदेश का उल्लंघन करने वाले अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाही की जाएगी।
आयुक्त लोक शिक्षण ने इसी आशय का पत्र आज जारी किया था। जिसमें सभी जिलों के कलेक्टर ,सभी जिलों के जिला पंचायत सीईओ, सभी संभागीय संयुक्त संचालक और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किये थे।जिसके बाद जिला कलैक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त डी डी ओ व संकुल प्रभारियों को पत्र लिखकर समस्त अटैचमेंट समाप्त करने को कहा,लेकिन पोहरी विकासखंड में ना तो लोक शिक्षण संचालनालय ना कलेक्टर और ना ही जिला शिक्षा अधिकारी का आदेश मान्य हुआ,
समस्त वरिस्ट अधिकारियों के आदेश का उल्लघंन आपको पोहरी विकासखंड में देखने को मिल जाएगा, जहा आज तक किसी भी अटैचमेंट को समाप्त नही किया गया और यहां शिक्षक लगातार आपको गैर शैक्षणिक कार्य करते नजर आ जाएंगे।
इतना ही नही यहां राहत (आराम)की नोकरी करने के लिए भी अटैचमेंट किए गए है शासन के आदेश के बाद भी अटेचमैंट कुछ समझ से परे है इसमें अफसर को मेहरबानी या कुछ और मीठा ये जांच का विषय है।
जनप्रतिनिधि के हस्तक्षेप के बाद भी शासन के नियमों का पालन ना होना क्या दर्शाता है।
संकुलो के साथ साथ एस डी एम एम ऑफिस में भी शिक्षक अटैच है जिले से लेकर भोपाल तक के आदेश बेअसर हैं।
गैर शिक्षकीय कार्य में लगाये गये शिक्षकों को स्कूलों में वापस भेजने के निर्देश के बाद भी यथा इस्तिथि बी ई ओ और संकुल प्रभारियों को कार्यवाही का डर नहीं
Reviewed by Bhaiya quazi
on
14:58
Rating:
No comments: