अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में हुआ युवा जागृति अभियान का कार्यक्रम सम्पन्न
कोलारस : - अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री शक्तिपीठ कोलारस पर आज दिनांक 01/10/2023 रविवार को जीवन जीने की कला और युवा जागृति अभियान का कार्यक्रम संपन्न हुआ । आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजहरुद्दीन जी (काजी सर, कोलारस) और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राम सडैया जी (पार्षद कोलारस ) उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के प्रारंभ से पहले एक प्रेरणादायक संगीत श्री अमित श्रीवास्तव जी द्वारा गाया गया।
*मुख्य अतिथियों का गायत्री शक्तिपीठ द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया कार्यक्रम का संचालन श्री जे.पी.शर्मा जी द्वारा किया गया ।*शर्मा जी ने सभी युवा शक्ति को पितृपक्ष का महत्व समझाया। और सभी को संस्कारवान बनने के लिए कहा।
आज के मुख्य अतिथि महोदय जी ने सर्वप्रथम सभी का अभिनंदन किया। उन्होंने युवा जागृति अभियान की सराहना की। उन्होंने सभी को बताया की आज हर धर्म का इंसान गलत रास्ते पर जा रहा है,उसका कारण है कि कोई भी व्यक्ति अपने धर्म की पुस्तकों का अध्ययन नहीं करता है और सभी लोग किताबों से दूर हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी धर्मों की किताबें अच्छी बातें सिखाती हैं, और सभी में एक जैसी बातें हैं,बस अंतर भाषा का है। उन्होंने बताया कि जन्म से कोई बुरा या अच्छा नहीं होता है, अतः सभी अच्छा बनने का प्रयास करें।
अंत में उन्होंने संदेश दिया कि सभी संस्कारवान बने और एक दूसरे से नफ़रत न करें प्रेम करें।प्रेम से सबकुछ प्राप्त किया जा सकता है।
और इनके बाद आज के विशिष्ट अतिथि श्री राम सडैया जी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और बताया कि जिस देश के युवा अच्छे होते हैं वो देश प्रगति करता है। उन्होंने बताया की असफलताओं से परेशान नहीं होना है, असफलता हमें मजबूत बनाने के लिए आतीं हैं। उन्होंने सभी को संदेश दिया कि सभी को महापुरुषों को पढ़ना चाहिए और उनके विचारों को अपनाना चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी से भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपनाने के लिए कहा। और समय का महत्व समझाया।
उपस्थित अतिथियों का, विद्यार्थियों का और उपस्थित सभी परिजनों का गायत्री शक्तिपीठ कोलारस के मुख्य ट्रस्टी श्री वीरेंद्र भाई साहब जी द्वारा आभार व्यक्त कर शांति पाठ किया गया ।
Reviewed by Bhaiya quazi
on
17:00
Rating:


No comments: